Read Constitution GK Questions Answers In Hindi
100 Questions in Hindi Indian Constitution, Law & Government Administration
Hello ‘GKQUESTIONBANK‘ All Readers.
Today in this post our GK Team have update the Top 100 Questions Related to the Indian Constitution, Law in India and some questions belongs to Government Administration and there works. Some questions are related to President of India General Knowledge in Hindi, Supreme Court India GK and also Indian Parliament GK in Hindi.

100 Questions in Hindi Indian Constitution
So we hope this post about Constitution GK Questions is going to very interested to you because we made it into Hindi Language and its very easy to learn all of these 100 Questions about Indian Constitution, Law & Government Administration. If you are stuyding in LLB then these questions answers will be helpful for you too.
100 Questions in Hindi Indian Constitution, Law and Administration.
READ NOW & INCREASE YOUR GK LEVEL
प्रश्न (1) संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा वमपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना जाता है?
उत्तर:- अनुच्छेद 25 द्वारा ।
प्रश्न (2) लोकसभा सचिवालय किसके अधीन कार्य करता है?
उत्तर:- लोकसभाध्यक्ष के ।
प्रश्न (3) महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर:- राज्यपाल ।
प्रश्न (4) 73वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?
उत्तर:- पंचायती राज से ।
प्रश्न (5) संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग/चुनाव आयोग वर्णित है?
उत्तर:- अनुच्छेद 324.
प्रश्न (6) राष्ट्रीय विकास परिषद् कैसी इकाई है?
उत्तर:- संविधानेतर इकाई ।
प्रश्न (7) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर:- राज्यपाल ।
प्रश्न (8) प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर:- राष्ट्रपति ।
प्रश्न (9) संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर:- सर्वोच्च न्यायालय ।
प्रश्न (10) राज्य विधानमंडल के सत्र को कौन आहूत तथा स्थगित करता है?
उत्तर:- राज्यपाल ।
प्रश्न (11) नागरिकता के संबंध में संविधान के किस भाग में उल्लेख है?
उत्तर:- भाग-2 में ।
प्रश्न (12) कहीं भी ‘निवास करने की स्वतंत्रता’ पर किस राज्य में प्रतिबन्ध है?
उत्तर:- जम्मू व कश्मीर ।
प्रश्न (13) लोकसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र किसको संबोधित करता है?
उत्तर:- लोकसभा के उपाध्यक्ष को ।
प्रश्न (14) समानता का अधिकार भारतीय नागरिकों के लिए सुनिश्चित करता है?
उत्तर:- सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक समानता ।
प्रश्न (15) भारतीय संविधान के अनुसार ‘राजनीतिक शक्ति’ का क्या आधार है?
उत्तर:- भारत की जनता ।
प्रश्न (16) भारत विभाजन किस योजना के तहत हुआ?
उत्तर:- माउंटबेटन योजना के तहत ।
प्रश्न (17) संयुक्त संसदीय समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर:- 15.
प्रश्न (18) संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया?
उत्तर:- 26 नवम्बर, 1949 को ।
प्रश्न (19) राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर:- उत्तर प्रदेश के ।
प्रश्न (20) उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर:- राष्ट्रपति ।
प्रश्न (21) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर:- राष्ट्रपति ।
प्रश्न (22) भारतीय रेल किस सूची का अवयव है?
उत्तर:- संघ सूची ।
प्रश्न (23) संविधान की व्याख्या कौन करता है ?
उत्तर:- न्यायपालिका ।
प्रश्न (24) आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
उत्तर:- समवर्ती सूची ।
प्रश्न (25) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते किस माध्यम से दिए जाते हैं?
उत्तर:- भारत के संचित निधि से ।
प्रश्न (26) संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार महान्यावादी की व्यवस्था की गई है?
उत्तर:- अनुच्छेद 76.
प्रश्न (27) सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू हुआ?
उत्तर:- 2005 में ।
प्रश्न (28) राष्ट्रपति ने सर्वप्रथम अनु.-352 के अन्तर्गत संकटकालीन आपात की घोषणा किस वर्ष की थी?
उत्तर:- 1962 ई में ।
प्रश्न (29) वह लोक सभा स्पीकर कौन थे, जो बाद में भारत के राष्ट्रपति हुए?
उत्तर:- नीलम संजीव रेड्डी ।
प्रश्न (30) किस वायसराय के कार्यकाल में भारत में संविधान सभा का गठन हुआ?
उत्तर:- लॉर्ड वेवेल के ।
प्रश्न (31) संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का नाम कौन निर्देशित करता है?
उत्तर:- लोकसभा अध्यक्ष ।
प्रश्न (32) कौन–सा आयोग मतदाता सूचियां तैयार करवाता है?
उत्तर:- निर्वाचन आयोग ।
प्रश्न (33) किसी भी राज्य में अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्टन्न्पति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर:- 3 वर्षों के लिए ।
प्रश्न (34) राज्य सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
उत्तर:- राज्यपाल ।
प्रश्न (35) जम्मू व कश्मीर ने अपना संविधान कब अंगीकार तथा लागू किया?
उत्तर:- 9 जनवरी, 1957 ई. ।
प्रश्न (36) ‘लघु संविधान’ किस संविधान संशोधन को कहा जाता है?
उत्तर:- 42वें संविधान संशोधन ।
प्रश्न (37) वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?
उत्तर:- जवाहरलाल नेहरू ।
प्रश्न (38) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
उत्तर:- सुकुमार सेन ।
प्रश्न (39) भारत का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
उत्तर:- राष्ट्रपति ।
प्रश्न (40) किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैं?
उत्तर:- औद्योगिक नीति, 1956.
प्रश्न (41) योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर:- गुजजारी लाल नंदा ।
प्रश्न (42) जिस नगर की आबादी तीन लाख या उससे अधिक है वहाँ किस समिति का गठन किया गया है?
उत्तर:- वार्ड समिति ।
प्रश्न (43) भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है?
उत्तर:- विधि की सम्यक प्रक्रिया पर ।
प्रश्न (44) लोक सभा के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन कौन करता है?
उत्तर:- परिसीमन आयोग ।
प्रश्न (45) भारत में संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर:- अनुच्छेद 315.
प्रश्न (46) किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई है?
उत्तर:- अनु. 16.
प्रश्न (47) आपातकाल के कारण किस लोकसभा का कार्यकाल सर्वाधिक था?
उत्तर:- पांचवी लोकसभा का ।
प्रश्न (48) अविश्वास प्रस्ताव पर परिचर्चा के लिए कौन तिथि तय करता है?
उत्तर:- लोकसभाध्यक्ष ।
प्रश्न (49) 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौन–सा विषय जोड़ा गया?
उत्तर:- जनसंख्या नियंत्रण ।
प्रश्न (50) संविधान के किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है?
उत्तर:- 42वें संविधान संशोधन द्वारा ।
Very helpful and important questions 🙂🙂
Very nice questions and Important.
Thank you soo much dear Priyanka for your positive feedback.
VERY VERY NICE & HELPFUL QUESTIONS.. 👍👍👍
Very nice questions preparation for LLB entrance exam.
Thank you so much for your feedback Mr. Jagram Bharti.