Last Updated on August 6, 2019 by GKQUESTIONBANK
General Studies Top 50 Questions Answers In Hindi
(Set-1)

General Studies Top 50 Questions Answers In Hindi (Set-1)
नमस्कार दोस्तों। स्वागत है आपका GKQUESTIONBANK मैं। ये General Studies Series (सामान्य अध्ययन श्रृंखला) का पहला Set है। कृप्या नीचे दिए गए सभी 50 सामान्य अध्ययन से सम्बंधित प्रश्न उत्तर को पढ़ कर अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करें। ये सभी 50 सामान्य अध्ययन प्रश्न उत्तर आगामी परीक्षाओं में आपके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे।
धन्यवाद।
प्रश्न (1) ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई?
उत्तर: सन 1953 में ।
प्रश्न (2) किस महिला को भारत की पुत्री कहा जाता है?
उत्तर: मदर टैरेसा ।
प्रश्न (3) चटगांव षड्यंत्र से कौन संबंधित था?
उत्तर: सूर्यसेन ।
प्रश्न (4) पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय दिल्ली का शासक कौन था?
उत्तर: शाह आलम द्वितीय ।
प्रश्न (5) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई?
उत्तर: 17 अक्टूबर 1920 में ।
प्रश्न (6) नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहां स्थित है?
उत्तर: पटियाला ।
प्रश्न (7) कांग्रेस के सूरत अधिवेशन (1960) की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर: रासबिहारी बोस ।
प्रश्न (8) वायसराय की कार्यकारिणी परिषद में शामिल होने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर: सत्येंद्र प्रकाश सिन्हा ।
प्रश्न (9) विश्व की सबसे ऊंची नौका संचालन झील कौन सी है?
उत्तर: टिटिकाका ।
प्रश्न (10) भारत सरकार के मुख्य विधि परामर्शदाता कौन होते हैं?
उत्तर: अटॉर्नी जनरल ।
प्रश्न (11) किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार को शैतानी सरकार कहा था?
उत्तर: रोलेट एक्ट ।
प्रश्न (12) गुप्त कालीन शिक्षा का केंद्र कहां था?
उत्तर: नालंदा ।
प्रश्न (13) किस भारतीय सेनापति ने महमूद गजनवी की सेना का नेतृत्व किया था?
उत्तर: तिलक ।
प्रश्न (14) सेमा जनजाति किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर: नागालैंड ।
प्रश्न (15) जिन्नाह एंड गांधी किसकी पुस्तक है?
उत्तर: एस0 के0 मजूमदार ।
प्रश्न (16) रैयतवाड़ी व्यवस्था कहां लागू हुई थी?
उत्तर: मद्रास ।
प्रश्न (17) “देश प्रिय” किस व्यक्ति का उपनाम था?
उत्तर: यतेंद्र मोहन सेन गुप्ता ।
प्रश्न (18) देवी चौधरानी नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर: बंकिम चंद्र चटर्जी ।
प्रश्न (19) “N-H 5” किन स्थानों को जोड़ता है?
उत्तर: चेन्नई कोलकाता ।
प्रश्न (20) धन विधेयक की परिभाषा किस अनुच्छेद में दी गई है?
उत्तर: अनुच्छेद 110 में ।
प्रश्न (21) किस द्वीप को सैलानियों का दीप कहा जाता है?
उत्तर: लक्ष्यदीप ।
प्रश्न (22) उत्तराखंड में सनातन के कल्याण के लिए कौन सा पर्व मनाया जाता है?
उत्तर: कुतूड़वा ।
प्रश्न (23) सर्वें ऑफ इंडिया की स्थापना कब तथा किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर: 1905 में, मुंबई में, गोपाल कृष्ण गोखले के द्वारा ।
प्रश्न (24) गुलामगिरी किसकी पुस्तक है?
उत्तर: ज्योतिबा फुले ।
प्रश्न (25) कोका कोला कंपनी का मुख्यालय कहां है?
उत्तर: अटलांटा ।
Leave a Comment