GK Questions Answers in Hindi for Competitive Exams Set 14
GK Questions Answers in Hindi for Competitive Exams Set 14 – In this New Post we have updated the 50 GK Questions Answers in Hindi Set 14 for your better examinations preparations.
Below we have updated 50 Questions.
You can read these very important GK Questions in Hindi.
We have include these questions related to the various GK topics and we hope you will like these GK questions answers Set in Hindi.
Read Top 50 GK in Hindi Set 14
प्रश्न:- (1) गांधी जी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
उत्तर: द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ।
प्रश्न:- (2) संगम साहित्य में मुख्य रूप से किन राजवंशों का उल्लेख है?
उत्तर: चेर, चोल एवं पाण्ड्य ।
प्रश्न:- (3) किस विद्रोह के कारण ‘छोटा नागपुर अधिनियम 1908′ बनाया गया था?
उत्तर: मुण्डा विद्रोह ।
प्रश्न:- (4) नगरों में स्थानीय स्वशासन उपलब्ध कराने हेतु कौन सा संशोधन किया गया है?
उत्तर: 74 वां संशोधन ।
प्रश्न:- (5) भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर: केरल ।
प्रश्न:- (6) ‘‘श्रम विभाजन बाजार के आकार द्वारा सीमित होता है’’- यह कथन किस अर्थशास्त्री का है?
उत्तर: एडम स्मिथ ।
प्रश्न:- (7) हर्षवर्धन का महासेनापति कौन था?
उत्तर: सिंहनाद ।
प्रश्न:- (8) प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर: राष्ट्रपति ।
प्रश्न:- (9) मैंगनीज का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से होता है?
उत्तर: पाइरोलुसाइट ।
प्रश्न:- (10) अमेरिका ने जापान पर पहला परमाणु बम किस शहर पर गिराया था?
उत्तर: हिरोशिमा ।
प्रश्न:- (11) जिंक फॉस्फेट किस काम में प्रयुक्त होता है?
उत्तर: रंगने के काम में ।
प्रश्न:- (12) अमेजन नदी किस महासागर में गिरती है?
उत्तर: अटलांटिक महासागर ।
प्रश्न:- (13) विश्व का सबसे बड़ा मुख्य धारा बांध कौन–सा है?
उत्तर: हीराकुंड बांध ।
प्रश्न:- (14) सविता मेहता किस नृत्य से संबह् हैं?
उत्तर: मणिपुरी से ।
प्रश्न:- (15) अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?
उत्तर: लोकसभा ।
प्रश्न:- (16) मुगल काल में सबसे बड़ा साम्राज्य किसका था?
उत्तर: औरंगजेब ।
प्रश्न:- (17) भारती संसद की सबसे पुरानी समिति कौन–सी है?
उत्तर: लोक लेखा समिति ।
प्रश्न:- (18) कौन–सा कार्बनिक पदार्थ प्रयोगशाला में सर्वप्रथम बनाया गया?
उत्तर: यूरिया ।
प्रश्न:- (19) प्रकाश का वेग अधिकतम कहां होता है?
उत्तर: निर्वात में ।
प्रश्न:- (20) ‘पचतंत्र’ की रचना किसने की?
उत्तर: विष्णु शर्मा ।
प्रश्न:- (21) राष्ट्रमंडल खेल का प्रथम आयोजन कब किया गया था?
उत्तर: अगस्त 1930 ई. में ।
प्रश्न:- (22) 1504 ई. में किसने आगरा शहर की नींव डाली?
उत्तर: सिकन्दर लोदी ।
प्रश्न:- (23) किसने नालंदा विश्वविद्यालय को 100 ग्रामों की आय दानस्वरूप दिया?
उत्तर: हर्षवर्धन ने ।
प्रश्न:- (24) निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग किसमें होता है?
उत्तर: रॉकेट प्रौद्योगिकी में ।
प्रश्न:- (25) संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राष्ट्रपति की हत्या सर्वप्रथम हुई?
उत्तर: अब्राहम लिंकन की ।
Leave a Comment