Most Important 50 GK Questions in Hindi For Competitive Exams Set 2
In this Post We have Updated the New Set – Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 2 for your Study. Important GK for SSC, Railways and other Important Examinations.
Read These Questions Answers and do Practice as always for your better preparations. Good Luck For Upcoming Competitive Examinations in this year.
Question (1) ‘इलाहाबाद की संधि’ किस वर्ष हुई?
Answer:- 12 अगस्त, 1756 ई. में ।
Question (2) भारत में ‘चलित न्यायालय’ का विचार किसकी देन है?
Answer:- डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ।
Question (3) कोच्चि का जुड़वां नगर कौन–सा है?
Answer:- एर्नाकुलम ।
Question (4) पीतल का बर्तन किन अवयवों द्वारा बनता है?
Answer:- कॉपर और जिंक ।
Question (5) भारत में सर्वाधिक तिलहन उत्पादक राज्य कौन–सा है?
Answer:- मध्य प्रदेश ।
Question (6) असहयोग आंदोलन के दौरान किस प्रांत के चाय बागान के मजदूरों ने अपने वेतन की बढ़ोतरी की मांग शुरू की?
Answer:- असम ।
Question (7) प्रथम प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन कहां हुआ था?
Answer:- नई दिल्ली ।
Question (8) मारिया मोण्टेसरी का नाम किस विषय से संबंधित है?
Answer:- बाल शिक्षा ।
Question (9) न्यूजीलैंड में पायी जाने वाला उड़नविहीन पक्षी कौन–सी है?
Answer:- किवी ।
Question (10) किस वायसराय के काल में 1917 ई. में शिक्षा पर सैडलर आयोग का गठन हुआ?
Answer:- लॉर्ड चेम्सफोर्ड के ।
Question (11) किसने मनसबदारी व्यवस्था में ‘मशरूत’ एक नयी प्रथा की शुरूआत की?
Answer:- औरंगजेब ।
Question (12) किसी संयुक्त कम्पनी द्वारा अपने अंशधारियों को कंपनी के लाभ का वितरण क्या कहलाता है?
Answer:- लाभांश ।
Question (13) सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
Answer:- शेरशाह ।
Question (14) ‘विवाह शगुन योजना’ किस राज्य की एक प्रमुख योजना है?
Answer:- हरियाणा ।
Question (15) किस वायसराय के शासन काल में ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ ने भारत की यात्रा की थी?
Answer:- लॉर्ड रीडिंग ।
Question (16) ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत किस देश में स्थित पहाड़ हैं?
Answer:- संयुक्त राज्य अमेरिका ।
Question (17) जनसंख्या वृद्धि को रोकने हेतु ‘देवी रूपक योजना’ किस राज्य में चलायी जा रही है?
Answer:- हरियाणा ।
Question (18) राज्य सरकार का वास्तविक प्रधान कौन होता है?
Answer:- मुख्यमंत्री ।
Question (19) रामायण, महाभारत और मनुस्मृति की रचना किस काल में हुई?
Answer:- शुंग काल ।
Question (20) विश्व में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादक देश कौन–सा है?
Answer:- भारत ।
Question (21) चावल के लिए कौन–सी शैवाल का जैव उर्वरक का प्रयोग लाभकारी होता है?
Answer:- नील हरित शैवाल ।
Question (22) किस वृक्ष से तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है?
Answer:- चीड़ ।
Question (23) विश्व में ज्वार का सर्वाधिक उत्पादक देश कौन–सा है?
Answer:- भारत ।
Question (24) निर्जल कॉपर का प्रयोग किसके परीक्षण में किया जाता है?
Answer:- जल ।
Question (25) ‘शेरशाह का मकबरा’ कहां स्थित है?
Answer:- सासाराम ।
Leave a Comment