Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 3
We have updated the Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 3 in this important GK Post. Read these very helpful questions answers and Increase your GK Skills.
These Questions are Very Easy to Read and Learn.
These are also Important Questions for Railways, SSC and Banks Examinations; so also share with your friends.
Question (1) नाथूला दर्रा भारत के किस राज्य में है?
Answer:- सिक्किम में ।
Question (2) किस वर्ष मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता प्रारंभ हुई?
Answer:- 1951 ई. में ।
Question (3) वंश परम्परा तथा विकास किसके द्वारा तय होता है?
Answer:- जीन के द्वारा ।
Question (4) देवगिरि, वारंगल, मालाबार, एवं मदुरा विजय के दौरान अलाउद्दीन खिलजी की सेना का सेनापति कौन था?
Answer:- मलिक काफूर ।
Question (5) भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी कौन–सी है?
Answer:- पी.टी.आई. ।
Question (6) भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
Answer:- श्रीमती इंदिरा गांधी ।
Question (7) संविधान लागू होने के समय कितने मौलिक अधिकार थे?
Answer:- सात ।
Question (8) भारत की तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कौन होता है?
Answer:- राष्ट्रपति ।
Question (9) विख्यात ‘तट मंदिर’ कहाँ स्थित है?
Answer:- मामल्लपुरम् में ।
Question (10) किसने ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया था?
Answer:- सुभाषचंद्र बोस ने ।
Question (11) सौरमंडल में आकार की दृष्टि से पृथ्वी का स्थान कौन–सा है?
Answer:- पांचवां ।
Question (12) किस राज्य का विशिष्ट त्योहार ‘ओणम’ है?
Answer:- केरल का ।
Question (13) तंजौर शैली किस नृत्य की प्रमुख शैलि हैं?
Answer:- भरतनाट्यम की ।
Question (14) कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
Answer:- 1/10 सेकंड ।
Question (15) भारतीय संविधान का कौन–सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
Answer:- राज्य के नीति निदेशक तत्व ।
Question (16) कौन–सा पुरस्कार एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
Answer:- रैमन मैग्सेसे पुरस्कार ।
Question (17) संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन–सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
Answer:- साधारण बहुमत ।
Question (18) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Answer:- मदर टेरेसा ।
Question (19) रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Answer:- 1773 ई. में ।
Question (20) आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
Answer:- समवर्ती सूची ।
Question (21) ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ की स्थापना कब की गई?
Answer:- 1916 ई. में ।
Question (22) ‘ईस्ट इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की?
Answer:- दादा भाई नौरोजी ने ।
Question (23) मंजूर उल हक किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
Answer:- गायन से ।
Question (24) प्रो. अमर्त्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- अर्थशास्त्र ।
Question (25) भारत में किस नदी का जलग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक विस्तृत है?
Answer:- गंगा नदी का ।
Nice questions.
Thank You Mr. Saurabh.
Please start more gk question.
Hi. You can check out all 16 sets of Gk in Hindi at the end of this post where we have more then 800 Most Important Questions Answers in Hindi Language.