आखिर 10 सेकण्ड की एक वीडियो क्यों बिकी इतनी महंगी | ये है कारण | World Most Expensive Video | Tech GK
दोस्तों क्या आपने सुना है की $6.6 million यानी की 47 करोड़ मैं केवल 10 सेकण्ड की एक Video Clip बिक सकती है। जी हाँ दोस्तों ऐसा ही हुआ है मियामी के निवासी पाब्लो रोड्रिगोएज फ्राइले के साथ।
दरअसल 2020 में उन्होंने 10 सेकण्ड का एक वीडियो तैयार किया था और इसका खर्चा लगभग 67,000 डॉलर यानी की 49.23 लाख रुपये आया था। आजकल इस वीडियो की पूरी दुनिया मैं चर्चा हो रही है क्योंकि 10 सेकण्ड के इस Video का सम्बन्ध अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से है।
दोस्तों इस वीडियो को Computer Software की मदद से तैयार किया गया है। जिसने डिजिटल आर्टिस्टों के लिए कई दरवाजे खोल दिए हैं। इस वीडियो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक मैदान में औंधे मुंह गिरे हुए दिखाया गया है और ट्रंप के शरीर में कई संदेश भी लिखे हुए हैं साथ ही साथ इस वीडियो में लोगों को टहलते हुए भी दिखाया गया है।
मियामी के निवासी पाब्लो रोड्रिगोएज फ्राइले ने 2020 में 67,000 डॉलर (49.23 लाख) रुपये खर्च करके एक वीडियो तैयार किया था। 2020 में 10 सेकंड के इस वीडियो को 6.6 मिलियन डॉलर (लगभग 48.47 करोड़ रुपये) में खरीद लिया गया। पूरी दुनिया में इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं और अपने सभी दोस्तों के साथ WhatsApp पर इस Post को Share जरूर करें ताकि उनका General Knowledge भी बढ़ सके।
इसी प्रकार की महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियों को पढ़ने के लिए हमें Email द्वारा Subscribe जरूर करें ताकि जब भी हम नयी Post बनाएं तो उसकी Notification आपको Email द्वारा मिलती रहे।
Read More Technology GK
Leave a Comment